Cases of corona infection are increasing rapidly in India. From doctors to health workers, they are trying to save the lives of countrymen by putting their lives at risk. Despite this, the health department and the police team were attacked by people in Moradabad on Wednesday, in which seven people, including the doctor, were injured. The doctor who was beaten in Moradabad has told the whole story. You also listen
कोरोना संक्रमण के मामले भारत में तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. डॉक्टर से लेकर स्वास्थ्य कर्मी तक अपनी जान को जोखिम में डालकर देशवासियों की जान बचाने में जुटे हैं. इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग और पुलिस टीम पर बुधवार को मुरादाबाद में लोगों ने हमला कर दिया, जिसमें डॉक्टर समेत सात लोग घायल हुए हैं. मुरादाबाद में जिस डॉक्टर को पीटा गया, उन्होंने पूरी कहानी बताई है. आप भी सुनिए
#MoradabadStonePelting #InjuredDoctor #oneindiahindi